मंगलवार की सुबह पांढुर्णा में सीएम राइज स्कूल कुछ देरी से पहुंचे 12 वी के छात्र को सजा के रूप में स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर खेल सिंह मरकाम ने पहले कमर पर हाथ रखकर घुमाया। इसके बाद उठक-बैठक लगवाई।इस दौरान छात्र की तबीयत बिगड़ी और उसे जब चक्कर आने लगे तो टीचर ने थप्पड़ मारे।ऐसे में छात्र बेहोश हो गया।तब टीचर ने बेहोश छात्र को अस्पताल ले जाने की जगह छात्र के साथी छात्रों के जरिए घर भिजवा दिया।साथी छात्रों के साथ बेहोश बेटे को घर के बाहर देख परिजन सकते में आगे ओर फिर बेटे को मोपेड से अस्पताल ले गए। जहा भर्ती कराया गया है। उसके कान और सिर में दर्द हो रहा है।बेहोश बेटे को परिजन मोपेड से लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे ओर भर्ती कराया।बाद में परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी हैं।