प्रयागराज।महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग से कई टेंट जलकर राख हो गए। सूचना पर मेला अधिकारी समेत कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. सीएम योगी भी घटनास्थल का जायजा लिया है।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग से जनहानि की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी है।मेला के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग ने करीब कई शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया, जो जलकर खाक हो गए। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग पर काबू पाने लगी। आग लगने के बाद इलाके को सील कर दिया गया।आपको बता दे कि अब तक महाकुंभ 2025 में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 8 या 9 फरवरी को पीएम मोदी प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं।