कमिश्नर अचानक पहुंचे जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र के कार्यालय,एक मस्टर कर्मी की सेवाएं की समाप्त, डिप्टी कमिश्नर को दिया नोटिस,हड़कंप मचा

इंदौर।जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला को अपने साथ जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र कार्यालय पहुंचे। देरी के कारणों पर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया ओर एक मस्टर कर्मी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की। 
     यह मामला जनसुनवाई का है। जहा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने एक बार फिर अपनी तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी शिकायत लेकर आए एक बुजुर्ग महिला आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, आयुक्त शिवम वर्मा स्वयं बुजुर्ग को हाथ पकड़ कर संबंधित विभाग के कार्यालय पहुंचे।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रमाण पत्र जारी करने में जानबूझकर देरी की जा रही है। आयुक्त वर्मा ने सीधे शिकायतकर्ता से पूछा, "यहां कौन अधिकारी या कर्मचारी आपका काम रोक रहा है?"फिर शिकायत कर्ता को प्रमाण पत्र दिलवाया।उनके बाद आयुक्त ने अधिकारी डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब मांगा वही मस्टर पर कार्यरत कर्मचारी अनिल रानवे की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की।आयुक्त वर्मा ने कर्मचारियों को  चेतावनी दी ओर आम जन की समस्याओं को त्वरित निपटारे के तरीके भी सिखाए।अचानक विभाग पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया।