ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर। लोकायुक्त टीम ने वेयर हाउस के ब्रांच मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।ब्रांच मैनेजर ने वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट नहीं होने। देने के एवज  में 92 हजार की रिश्वत तय की थी।इस मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को भी आरोपी बनाया है।
 रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस के संचालक दमनीत सिंह भसीन के वेयर हाउस में 100 क्विंटल गेहूं का स्टॉक गायब था। वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने गायब गेंहू की पूर्ति न होने पर उसके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर देने के नाम पर भसीन को डराया फिर रिश्वत मांगी।बाद में वेयर हाउस संचालक भसीन ने मामला खत्म करने के लिए 92 हजार की रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया।जब बुधवार को प्रदीप पटले रिश्वत की पहली किश्त के 50 हजार रुपए ले रहा था। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की ओर से इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को भी आरोपी बनाया है। लोकायुक्त टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।