प्रॉपर्टी कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा,कार में डालकर घुमाते रहे, पुलिस की नाकाबंदी देख रास्ते में छोड़कर भागे
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम पानी की टंकी के पास टाइगर चौक में रविवार रात को प्रॉपर्टी कारोबारी गिर्राज डंडोतिया दुकान पर बैठे थे।तब अरविंद गुर्जर और शेरू गुर्जर उर्फ शशांक ने पुराने लेन-देन को लेकर गिर्राज को फोन पर उठा ले जाने की धमकी दी। गिर्राज ने अपने मामा को फोन करके बुलाया और पूरी बात कही।इसी बीच अरविंद गुर्जर और शेरू गुर्जर उर्फ शशांक अपने 2 अन्य साथी के साथ कार ओर बाइक आए।पहले गिर्राज को धमकाया फिर मारपीट कर कार में पटक लिया।इस मारपीट का विरोध गिर्राज के मामा ने किया तो आरोपियों ने उनकी मारपीट की। इसके बाद गिर्राज को कार में डालकर ले गए।आरोपियों ने करीब दो घंटे सड़कों पर चलती कार में गिर्राज के साथ मारपीट करते रहे।घटना का पता चलते ही पुलिस ने नाका बंदी कर आरोपियों को घेराना शुरू किया ऐसे में बदमाश प्रॉपर्टी डीलर को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गए। सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।