वाइरल गर्ल मोनालिसा पहुंची नेपाल

काठमांडू। महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा नेपाल पहुंची।मोनालिसा की नेपाल यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्र ने दी।मोनालिसा पहली बार ही देश के बाहर गई है।
    मोनालिसा को अभिनेता बनाने का जिम्मेदारी  उठा रहे फिल्म डायरेक्टर सनोद मिश्र ने सोशल मीडिया पर नेपाल के फोटो शेयर लिखा है कि मोनालिसा जीवन में पहली बार विदेश की धरती पर आज कदम रखा, जहाँ महापौर श्रीमती रीना कुमारी शाह, मंत्री और सांसद  प्रभु शाह ने स्वागत किया।श्री मिश्र  ने लिखा कि हालांकि नेपाल हमको कभी भी विदेश नही लगा, लेकिन नेपाल कहा तो विदेश ही जायेगा, कुंभ मेले में मेरे द्वारा लिए गए निर्णय से मोनालिसा की पढाई और अभिनय सीखने के साथ ही पहली बार हवाई यात्रा और फिर महाशिवरात्रि पर नेपाल आना एक आम आदमी के लिए एक नये युग की शुरुआत जैसा है।बीच में कुछ अधर्मी जिनके धर्म में बहन बेटियों के साथ भी संबंध बनाया जाता है उन्होंने एक साज़िश के तहत मुझपर बहुत से आरोप लगाए बदनाम किया, लेकिन जवाब में मैंने कानून का सहारा लिया और अपना काम करता रहा, उनको हिंदू धर्म में कन्या के महत्व और स्त्री के देवीत्व की परिभाषा नही पता , मेरा नाम लेकर प्रसिद्धि पाने वाले झूठे और मर्यादा की हर सीमा लांघने मे बाद भी कुछ नही कर पाए और मैं अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर हूँ।