जेयू के सांस्कृतिक दल ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चार विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया

ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय का 69 सदस्यीय सांस्कृतिक दल 3 से  5 फरवरी तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव की 22 विधाओं में भाग लेने के लिए इंदौर गया था। कार्यक्रम देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित किया गया।जिसमें समूह गान पाश्चात्य में पलक विश्वकर्मा, रौनक शर्मा, कनिष्का मुस्कान, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद - विवाद में सोमेश वाधवानी, एवं पलक पुरोहित, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी में आशी त्रिपाठी, सुमित झा, निखिल, सोमेश, साक्षी राजावत, कामिनी दिक्षित, जतिन, समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दल के साथ महिला दल प्रभारी प्रो. ज्योति कुशवाह, महाराजा मानसिंह महाविद्यालय ग्वा. एवं पुरुष दल प्रभारी के रूप में डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, भाषा अध्ययनशाला थे। कार्यक्रम से लौटने के बाद छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो.जेएन गौतम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।