युवक को अर्धनग्न कर पीटा,तीन भाइयों पर एफआईआर

शिवपुरी।शिवपुरी जिले के एक युवक को तीन युवको ने मिलकर अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधा फिर बेल्टों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा ।इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है।वायरल वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित ने पुलिस से अपनी बात रखी।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जिले के सीहोर गांव में रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने मनीष पचौरी के कपड़े फाड़कर हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और फिर बेल्टों व लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।इस पिटाई का वीडियो बनाया ओर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।रामसेवक, हकीम और सतीश को मनीष पर अफेयर का संदेह था।पीड़ित मनीष पचौरी के पिता की जमीन आरोपी पक्ष बटाई पर कृषि कार्य के लिए लेता था, जिससे पीड़ित का आरोपियों के घर आना-जाना लगा रहता था।शनिवार रात मनीष का मोबाइल रामसेवक के घर चार्ज पर लगा था।जिसे लेने मनीष गया तब रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने संदेह हुआ ।जिसके चलते मनीष को पकड़ लिया और कपड़े फाड़कर हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए।फिर बेल्टों व लात-घूंसों बेरहमी से पीटा।आरोपियों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद मनीष अपने पिता कल्याण पचौरी के साथ सीहोर थाने पहुंचा और रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया।