ग्वालियर।जीआर मेडिकल कॉलेज के दो बार डीन रहे जानेमाने न्यूरो सर्जन डॉ एस एन आयंगर निधन हो गया। डॉ आयंगर कुछ समय से बीमार थे। हैदराबाद में लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ था। डॉ आयंगर बीती रात अंतिम सांस ली।
प्रदेश के जानेमाने न्यूरो सर्जन डॉ एस एन आयंगर अब नहीं रहे।कुछ समय से उन्हें लंग्स की तकलीफ थी।जिसके चलते हैदराबाद में लंग्स ट्रांसप्लांट भी हुआ।बीती रात करीब एक बजे अंतिम सांस ली। न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ आयंगर के पास जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक और गजराराजा मेडिकल कॉलेज डीन की जिम्मेदारी भी रही थी।