सीएसपी के ड्राइवर से रुपए ओर ए टी एम लूटकर भागे बदमाश,बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में गाड़ी पर लटका पुलिस कर्मी

ग्वालियर।ग्वालियर में सीएसपी के वाहन का चालक लूट का शिकार हो गए।हालाकि वाहन चालक पुलिस कर्मी ने लूट के बाद गाड़ी से भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने कार नहीं रोकी।जिससे पुलिस कर्मी गाड़ी पर लटका रहा।कुछ देर बाद जब  कार की स्पीड कम हुई तो पुलिसकर्मी कूद गया। पुलिसकर्मी  ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी तब नाकेबंदी कर कार सवार दो बदमाश पकड़ लिया। हालांकि तीन भाग गए।

 मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड के पास एसडीओपी बेहट व सीएसपी लश्कर मनीष यादव के वाहन पर बतौर चालक पदस्थ पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में आकर कार सवार 5 बदमाशों ने लूट लिया।आरोपियों ने पुलिस कर्मी नरेंद्र से 10 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड लूट लिया और भागने लगे।तब नरेंद्र कुमार ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कार पर लटक गये। बदमाश इसी हालत में कार दौड़ाते रहे।जब बदमाशी ने ट्रैफिक ज्यादा होने पर कार को स्लो किया तो पुलिसकर्मी कूद गया। इसके बाद बदमाश भाग गए।हालाकि कुछ देर बाद बदमाशों ने नरेंद्र कुमार के एटीएम कार्ड से शिंदे की छावनी स्थित एटीएम से 20 हजार रुपए भी निकाले। पुलिस कर्मी नरेंद्र ने अपने साथ ही घटना को आला अफसरों को बताया तब शहर से बाहर निकलने के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। मुरैना रोड निरावली पॉइंट पर पुलिस ने कार को घेर लिया।कार में सवार तीन बदमाश कूदकर भाग गए। 2 बदमाशों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।