तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ली दो जान

ग्वालियर।ग्वालियर में फैक्ट्री के लिए बाइक पर निकले दो कर्मचारियों की मौत हो गई। भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

सोमवार सुबह 5 बजे सूर्या फैक्ट्री के दो कर्मचारियों सूर्य विहार कॉलोनी, पिंटो पार्क निवासी 50 वर्षीय भूपसिंह सिकरवार और उनके पड़ोसी व साथी कर्मचारी मुकेश अग्निहोत्री की मौत हो गई। दोनों दोस्त बाइक से फैक्ट्री जा रहे थे। जैसे ही वे भिंड रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची महाराजपुरा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घटनास्थल के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। जिससे वाहन को पकड़ा जा सके।