फिजिक्स वाला का एक ओर सेंटर का शुभारंभ

ग्वालियर(जप कुमार)।ग्वालियर में छात्रों को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ ही छात्र अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लक्ष्य को लेकर फिजिक्स वाला ने एक ओर केंद्र का शुभारंभ  किया।
   गोला का मंदिर क्षेत्र के पिंटो पार्क स्थित अभिलाषा भवन में फिजिक्स वाला का एक ओर कोचिंग सेंटर शुरू हुआ।सेंटर का शुभारंभ विकास सेंगर ओर कमलजीत सर के मुख्य अतिथ्य में हुआ।।इससे पहले सिटी सेंटर में कोचिंग सेंटर शुरू किया था। फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर का उद्देश्य छात्रों को रेगुलर विषयों के साथ ही गणित और विज्ञान जैसे मुख्य विषयों को मजबूत करना है।जिससे  बोर्ड या किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्र–छात्राएं आसानी से उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।।नए सेंटर का उद्देश्य छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहायता कर सकता है, को समझने में मदद कर सके।