जैन तीर्थंकर की प्रतिमां पर जूते-चप्पल पहनकर बनाई रील बनाने ,कड़ी कार्रवाई की मांग

ग्वालियर।ग्वालियर किले स्थित जैन तीर्थंकर की प्रतिमां पर जूते-चप्पल पहनकर बैठने,रील बनाने ओर रील में अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा ने एसएसपी ग्वालियर  को ज्ञापन सौंपकर महिला और उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्वालियर किला स्थित जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के सामने रील बनाकर शिवपुरी के नरवर की रहने वाली प्रीति कुशवाह नाम की महिला ने अपने साथियों के साथ जूते-चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के ऊपर बैठी।महिला ने रील में जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर कहा कि आप सबने प्लास्टिक और लकड़ी के पुतले देखे होंगे ये पत्थर का पुतला है। इसके बाद महिला ने अपशब्द कहे। अभद्र भाषा का उपयोग किया है।इसकी जानकारी जैन समाज को मिली तो अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा ने विरोध दर्ज करते हुए एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन में महिला और उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।हालाकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।।