इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में बड़ी होटल कंपनी में ब्रांड हयात होटल आ रहा है।होटल ने पूर्व विधायक संजय शुक्ला की कंपनी क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौये पर हस्ताक्षर किया है। यह होटल 11.5 एकड़ की बड़ी जगह पर बनेगा।
मेट्रो के बाद इंदौर में अब ग्रैंड हयात की इंट्री भी हो गई है।11.5 एकड़ में बनने जा रहे इस होटल में इसमें 250 कमरे और सुइट्स होंगे। होटल में पांच अलग-अलग तरह के रेस्टोरेंट और खाने-पीने की जगहें होंगी। साथ ही, मीटिंग और बड़े कार्यक्रमों के लिए 53,000 वर्ग फुट (लगभग 5,000 वर्ग मीटर) से ज्यादा की बड़ी जगह भी होगी। इसमें एक बहुत बड़ा बॉलरूम भी होगा, जो लगभग 27,986 वर्ग फुट (करीब 2,600 वर्ग मीटर) का होगा।यह होटल ऐसे बनाया गया है कि यहां बिजनेस करने वाले लोग और घूमने आए लोग दोनों आराम से रह सकें। यहां कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जैसे स्पा, जिम, स्विमिंग पूल। बच्चों, युवाओं और बड़ों के लिए खेलने और मनोरंजन की खास जगहें भी होंगी।
हयात में भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के विकास उपाध्यक्ष, ध्रुव राठौड़ ने भी इसकी पुष्टि की ओर बताया कि इंदौर, जो मध्य प्रदेश का व्यापारिक केंद्र है, में हम ग्रैंड हयात बना रहे हैं। यह होटल अपनी खास जगह और बेहतरीन सुविधाओं के कारण मध्य भारत में लग्जरी होटलों में एक नया उदाहरण बनेगा।हयात का होटल को लेकर समझौता क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से हुआ है।कंपनी के डायरेक्टर संजय शुक्ला ने कहा, "हमें हयात के साथ मिलकर इंदौर में ग्रैंड हयात होटल लाने में बहुत खुशी हो रही है। यह पार्टनरशिप दिखाती है कि हम दोनों का मकसद लोगों को दुनिया के बेहतरीन होटल का अनुभव देना है।