बीएसएफ की वर्दी पहना संदिग्ध पकड़ाया,भाई की वर्दी बताई

ग्वालियर।भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अलर्ट ग्वालियर पुलिस ने बीएसएफ की वर्दी पहने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।युवक कोई आईडी कार्ड नहीं दिखा पाया।तब उसे पकड़ कर पूछताछ की गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से जानकारी ली जा रही है कि वह यहां क्यों घूम रहा था। 

बिलौआ थाना पुलिस ने टेकनपुर के मकोड़ा गांव के पास बीएसएफ की वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध को पकड़ा।पकड़े गए संदिग्ध से सख्ती करने पूछताछ की गई तब मामला सामने आया। संदिग्ध युवक राहुल जाटव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रहने वाले खीरदपुर निवासी है ओर उसका भाई बीएसएफ में है। उसी की वर्दी पहनकर वह घूम रहा था। युवक के पास से एक बैग भी मिला है जिस पर  HC यूनिट HTC’ लिखा हुआ और दो जोड़ी कपड़े भी पुलिस को मिले हैं। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर वर्दी को पुलिस ने जप्त किया ओर BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई कर  पूछताछ कर रही है।