ग्वालियर।ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई.करते हुए एक एएसआई को खुद के लिए और अपने थाने के टीआई के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।एएसआई ने खुद के लिए 5 हजार ओर टी आई के लिए 10 हजार रुपए लिए तब लोकायुक्त ने पकड़ा।
लोकायुक्त टीम ने मालनपुर में फरियादी बृजेंद्र सिंह की शिकायत पर एएसआई तुलसीराम कोठारी को 15000 की रिश्वत लेतेपकड़ा।आरोपी 10 हजार रुपए मालनपुर टीआईं के लिए एवं 5 रुपए स्वयं अपने लिए रिश्वत मांग थी।मामला शासकीय कर्मचारी शिव सिंह (सैनिक) एवं बृजेंद्र सिंह (शासकीय टीचर) व अन्य से जुड़ा था जिनके खिलाफ पुलिस ने 323, 506बी,294, 34 IPC के तहत शिकायत दर्ज की थी।जो गलत आरोपी के खिलाफ था।ये आरोपी घटना के दौरान सीसीटीवी में अलग-अलग स्थानों पर मोजूद थे, जिन्हें जांच के दौरान मामले में फरियादी से रिश्वत लेकर, निकालने का आश्वासन दिया था।