ग्वालियर।थाना करहिया पुलिस ने ग्राम ईटमा में सरकारी स्कूल के पास हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पकड़ा।जुआरियों से कुल 10,770/- रुपये नगद एवं एक ताश की गड्डी को जप्त किया।
थाना प्रभारी करहिया उप निरी0 देवेन्द्र लोधी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी स्कूल के पीछे ईटमा के पास रुपये पैसों से हार जीत का दाव लगाकर ताश की पत्ती से जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकड़ लिया। पकडे गये जुआरी,सोनू शर्मा,बंटी जाटव,मायाराम,जितेंद्र,छोटा ओर मुकेश के पास से एवं फड़ से कुल 10,770/- रुपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते की गड्डी को जप्त किया गया। थाना करहिया पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों का के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया।
पकड़े गये आरोपियों के नाम :-
1. सोनू शर्मा पुत्र जुगलकिशोर शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम ईटमा
2. बंटी जाटव पुत्र जवाहर जाटव उम्र 35 साल निवासी करहिया
3. मायाराम कुशवाह पुत्र धनीराम कुशवाह उम्र 45 साल निवासी करहिया
4. जितेन्द्र रावत पुत्र चरनसिहं रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम ईटमा
5. छोटा कुशवाह पुत्र रामसिहं कुशवाह उम्म्र 45 साल निवासी ईटमा
6. मुकेश कुशवाह पुत्र भीकाराम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी करहिया