"वॉयस ऑफ रंगभूमि" संगीत प्रतियोगिता में दिखाएं अपनी गायकी का जादू,तीन राउंड में होगी प्रतियोगिता | हर आयु वर्ग के लिए नगद पुरस्कार

ग्वालियर। दमदार गायकी का जादू "वॉयस ऑफ रंगभूमि" संगीत प्रतियोगिता का ऑडिशन राउंड 10 जून से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। 
तीन राउंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के लिए नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

रंगभूमि म्यूज़िक एकेडमी द्वारा आयोजित "वॉयस ऑफ रंगभूमि" संगीत प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। यह प्रतियोगिता सत्यदेव नगर, गांधी रोड, थाटीपुर, ग्वालियर में तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।पहला राउंड ऑडिशन दूसरा सेमीफाइनल और फिर फाइनल होगा।प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में होगी। 10-18 वर्ष,19-30 वर्ष और 31 वर्ष से ऊपर।
ऑडिशन 10 जून से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों को 2 मिनट की प्रस्तुति देनी होगी। चयनित प्रतिभागियों को सेमीफाइनल व फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा।प्रत्येक आयु वर्ग के विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रथम पुरस्कार ₹5,100, द्वितीय पुरस्कार ₹3,100 और  तृतीय पुरस्कार को ₹2,100 दिए जाएंगे।