ग्वालियर। रविवार में ईसाई समाज द्वारा संत पॉल चर्च, मुरार में अहमदाबाद में 12 जून को विमान हादसे में मृत लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेंस डिसूजा नें संत पॉल चर्च,मुरार में पल्ली पुरोहित का पदभार ग्रहण करते हुए दुर्घटना में मृत सदस्यों के लिए विशेष रुप से प्रार्थना की । ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर डेविड पवन एवं ऐबिल एक्सट्रोस नें बताया कि ग्वालियर धर्मप्रांत के संत जोसफ हॉस्पीटल के निर्देशक एवं फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेटर फादर पायस नें ईश्वर से कामना की, कि ईश्वर परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं सांत्वना प्रदान करें। इस अवसर पर खनियादाना संत सेबेस्टियन चर्च के पल्ली पुरोहित एवं स्कूल प्राचार्य फादर डेविड पवन ,फादर एंटनी स्वामी, संत जॉन वियानी स्कूल एवं पास्टरल सेंटर के निर्देशक फादर एम.ए जोसफ एवं संत पॉल चर्च के सदस्य उपस्थिति थे। ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर डेविड पवन एवं ऐबिल एक्सट्रोस नें बताया कि 24 जून को संत योहन बपतिस्ता का पर्व मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत में नौ दिवसीय प्रार्थना का आयोजन 16 जून से होगा इसी श्रंखला में आज 15 जून को सुबह 8.00 बजे संत जॉन महागिरजाघर लश्कर में फादर हर्शल एंटनी नें संत जॉन बपतिस्ता का ध्वजारोहण कर पर्व की शुरुआत की इस अवसर पर पल्ली पुरोहित फादर जोसफ चिपसन फादर रौशन केरकट्टा एवं पल्ली के सदस्य उपस्थित थे।