बदहाल सड़क में गैस सिलेंडर से भरा ट्रैक धंसा

रीवा। मध्य प्रदेश में बदहाल सड़कों की तस्वीरों में ग्वालियर के बाद अब रीवा में निर्माणाधीन सड़क धंसने से सिलेंडर से भरा एक ट्रक जमीन में धंस गया। ट्रक में 341 भरे हुए LPG सिलेंडर लोड थे।स्थानीय लोगों और चालक ने कई बार प्रशासन को सूचना दी, लेकिन घटना के 15 घंटे बाद भी प्रशासन की कोई मदद नहीं पहुंची थी।जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। 

    बुधवार को रीवा में बारिश के चलते ललपा इलाके में निर्माणाधीन सड़क धंसने से सिलेंडर से भरा एक ट्रक जमीन में धंस गया। ट्रक में 341 भरे हुए LPG सिलेंडर लोड थे।ट्रक रिहायशी इलाके के पास फंसा है।जिसके चलते प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन घटना के 15 घंटे बाद भी प्रशासन की कोई मदद नहीं पहुंची थी,   न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही ट्रक बाहर निकाला गया है।मामले की जानकारी मिलने पर कमिश्नर सौरभ सोनवड़े ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में बारिश के चलते खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए कार्रवाई करने की बात भी कही है।