शाहपुर में 20 वर्षीय राहुल पिता दीपराज अहिरवार ने 22 जून को घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।लेकिन इस मामले में अब शुक्रवार को युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव फांसी का वीडियो सामने आया।जिसमे मृतक लाइव में कह रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं। फंदा बनाते हुए दिख रहा है।साथ मे यह भी कहा कि कभी कोई किसी को प्यार न करें लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके। मेरे पास टाइम नहीं है ज्यादा, आप लोग सब लाइव देखो यह कहकर राहुल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर की। वीडियो सामने के बाद मृतक के भाई प्रशांत अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह पहले शादी समारोह में छतरपुर की लड़की से मिले थे। वह यूट्यूबर है। मैं भी भाई राहुल के साथ था। एक बार घर भी आई थी। जन्मदिन पर राहुल को युवती जान्हवी उज्जैन लेकर घूमने गई थी लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। जिससे राहुल परेशान था।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सागर ।सागर के शाहपुर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की।मौत का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए। परिजन का आरोप है कि छतरपुर निवासी एक यूट्यूब युवती मृतक को परेशान करती थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।