इंदौर।पुलिस ने ।
पुलिस ने उमरीखेड़ा ग्राम में ढाबा संचालक ओर शिवसेना नेता रमेश साहू की सनसनीखेज हत्याकाण्ड की वारदात का खुलासा किया।इस मामले में पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया।आरोपियों के मुताबिक जेवरात लूटने के उद्देशय से वारदात को अंजाम दिया गया था। विरोध करने पर मृतक को मौके पर ही गोली मारी थी।ये वारदात कुक्षी जिला धार की गिरोह ने की थी।
गुजरात के द्वारिका तथा कुक्षी थानांतर्गत गांवों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन बुलेरो क्रमांक MP11 BE 0682 तीन देशी कट्टे व चार जिन्दा कारतूस बरामद ओर लूटे गये सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किये गए।
ढाबे के पास रहने वाले कुक्षी के युवक ने वारदात की योजना बनाई थी। गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर जघन्य वारदात को अंजाम दिया।