1 क्विंटल डोडाचूरा सहित एक आरोपी नारकोटिक्स विंग की गिरफ्त में

जप कुमार


    मन्दसौर।मध्य प्रदेश पुलिस की नारकेाटिक्स शाखा  नारकोटिक्स विंग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय शर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन एवं जी.जी. पाण्डेय (भा.पु.से) पुलिस महानिरक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन में श्रीमति मीना चैहान(शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व में प्रभारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर उनि0 भारत सिंह चावड़ा की टीम को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही कर मुल्तानपुरा फंटा महु-नीमच बायपास, मंदसौर पर से वाहन टाटा 407 पिक-अॅप क्र0 MP 43 G 3101 में बड़ी चतुराई से पिछे डाले के नीचे चेम्बर बनाकर छिपाये हुये डोडाचूरा से भरे 10 प्लास्टिक कट्टे जिनका कुल वजन 01 क्विंटल हैं बरामद किया गया वाहन चालक आरोपी राकेश पिता बद्रीलाल बलाई उम्र 21 वर्ष, नि. म0न0 130 नई आबादी ग्राम विशन्या, तह व जिला नीमच के द्वारा वाहन में तरकीब से पिछे डाले में नीचे की ओर तमतल चेम्बर बनाकर इसके जुगाड कर जप्तशुदा डोडाचूरा कट्टो में भरकर रखा गया था। देखने में वाहन खाली नजर आता हैं व खाली वाहन लाने ले जाने में आसानी रहती हैं इसी का फायदा आरोपी द्वारा उठाया जा रहा था जो आज अपने ही जाल में फंस गया। मौके से आरोपी राकेश बलाई को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 01 क्विंटल डोडाचूरा किमती 02 लाख रूपये वाहन टाटा 407 पिक-अॅप क्र0 MP 43 G 3101 किमती 06 लाख रूपये का जप्त कर देहाती नालसी अपराध क्र0 0/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध की गई। आरोपी की जामा तलाशी में 4000-/ रूपये नगदी व स्वयं के आधार कार्ड की रंगीन प्रति मिले।