जप कुमार
ग्वालियर।बहोड़ापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य राजमार्ग एबी रोड पर सड़क का काम करने के दौरान अज्ञात युवक का शव मिला। शव सड़क के किनारे मिट्टी के मलवे में दबा हुआ था।
शहर के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी के मलबे में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है। कुछ समय से ए बी रोड पर सड़क बनाने का काम चल रहा है,,आज जब मजदूर सड़क किनारे फुटपात की खुदाई कर रहे थे तभी अचानक मलबे से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश निकल आई,,लाश को देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया,,और पुलिस को सूचना दी,,मौके पर पहुंची थाना बहोड़ापुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को मलबे से बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी कुछ नही कहा जा सकता है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या हुई है य कुछ और उसके साथ हादसा हुआ है ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पायेगा,,लाश काफी सड़ चुकी है।