एक अपराधी को रक्षा समिति में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है-पी. सी शर्मा मंत्री

पूजा जयेश


भोपाल।केबिनेट मंत्री  पीसी शर्मा ने साफ कर दिया है कि जो बच्चे अंडे नहीं खाते उन्हें उस राशि के फल दिए जाएंगे। साध्वी प्रज्ञा को केंद्रीय रक्षा समिति का सदस्य बनाये जाने पर पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में यही फर्क है, एक अपराधी को रक्षा समिति में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश मे एनआरसी लागू करने पर कहा यह फिर विवाद की स्थिति को जन्म देगा। खराब सड़कों के कारण एमपी सड़क हादसों में चौथे नम्बर पर आया है, अब सुधार हो रहा है।


मध्यप्रदेश में अब सरकारी बिल्डिंगों और परिसरों में मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में अब साल में एक बार अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश करेंगे।हनीट्रेप मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की सफाई पर कहा वो पीडित हैं तो बताएं कि उन्हें किसने प्रताड़ित किया है।
भाजपा के प्रहलाद लोधी को साथ विधानसभा लजे जाने वाली बात पर कहा कोर्टनके आदेश पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। अब आगे जो भी होगा, विधानसभा अध्यक्ष निर्णय करेंगे।