पूजा जयेश
नई दिल्ली: सुरक्षा व्यवस्था में हाल ही में हुए बदलाव के बाद गांधी परिवार को 10 साल पुरानी टाटा सफारी और पुलिस सुरक्षा दी गई है. मंगलवार को संसद में कांग्रेस ने इस मामले को उठाया और पीएम मोदी से सुरक्षा व्यवस्था में किए गए बदलाव पर जवाब मांगा. आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) कवर को हटा दिया गया था और उन्हें जेड-प्ल्स सिक्योरिटी दी गई थी. जेड-प्ल्स सिक्योरिटी के तहत 100 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं. 1991 में श्रीलंकाई आतंकवादी समूह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही गांधी परिवार को कड़ी सुरक्षा दी जा रही थी. लेकिन वर्तमान सरकार के सूत्रों की धारणा के मुताबिक गांधी परिवार को अब कम खतरा है और इस वजह से उनकी सुरक्षा को पहले से कम कर दिया गया है.