पूजा गिरी
इंदौर।थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के लिस्टेड व अवैध रूप से लोगों से धन की उगाही करने वाले शातिर बदमाश तथा शहर के चर्चित चीनू सिकरवार हत्याकाण्ड तथा आनंद कुशवाह हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान पर की गई रासुका की कार्यवाही की गई।
थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान उम्र 41 साल नि. 1409/24 नंदानगर इन्दौर जिसके विरूद्ध थाना क्षेत्र में हत्या एव हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है । कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान शहर के चर्चित चीनू सिकरवार हत्याकाण्ड तथा आनंद कुशवाह हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी है । कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान अपराध करने का अभ्यस्थ अपराधी हैजो लोगों को डरा धमकाकर रूपयों की अवैध वसूली कर रहा था । इसके भय के कारण लोग सामने आकर रिपोर्ट नहीं कर पा रहे थे । क्षेत्र के लोगों को इसके भय व अपराध से मुक्त करने हेतु कृष्णपाल उर्फ डॉन पिता कृपालसिंह चौहान के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जाकर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर से वारण्ट प्राप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज सेन्ट्रल जेल भोपाल में निरूद्ध किया गया है ।