संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने किया शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण 

जप कुमार


ग्वालियर। मोतीमहल परिसर में संचालित शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने दिए हैं। शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि सभी कार्यालयों के बाहर डस्टबिन अनिवार्यत: रखा जाए। कार्यालय का कचरा डस्टबिन में ही रखें और उसे साफ कराने की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित करें। 
 संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने शुक्रवार को मोतीमहल परिसर में संचालित लोकल फण्ड, आबकारी, राजस्व मण्डल, जनसंपर्क आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या और स्थल का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। 
 उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त द्वारा गत दिनों आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में जिन कार्यालयों के अपने भवन बनकर तैयार हो गए हैं उनमें कार्यालय को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही जिला स्तरीय कार्यालयों को कलेक्ट्रेट कार्यालय के भवन में शिफ्ट करने को कहा गया था। आयुक्त श्री ओझा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्यालयीन व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की।