केंद्र सरकार पर हमला कहा सरकार जनता की प्रॉपर्टी बेचने पर उतारू है-पीसी शर्मा ,मंत्री

भोपाल जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने एयर इंडिया के बेचने पर केंद्र सरकार पर हमला कहा सरकार जनता की प्रॉपर्टी बेचने पर उतारू है मोदी सरकार कांग्रेस इसका विरोध करेगी।जनसम्पर्क मंत्री ने कहा जिन क्षेत्रो में खदाने है ....खनिज विभाग उन क्षेत्रों के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है।शिक्षा, गौ शाला, पर्यटन के विकास का काम किया जाएगा....प्रभारी मंत्री फैसला लेगे।खनिज से जो पैसा आएगा वो शिक्षा ,गौ शाला ओर पर्यटन में लगाया जाएगा।शिक्षा व्यवस्था सुधरेंगी, पर्यटन बढ़ाने का काम किया जाएगा, गौ रक्षा का काम किया जाएंगा।


भाजपा के सागर में प्रदर्शन को लेकर बोले  बड़ी दुखद घटना  है।भाजपा को मरने वाले पर राजनीति नही करनी चाहिए एवं भाजपा को सलाह जो जिंदा मामले है उन पर राजनीति करे।
अंतराष्ट्रीय महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष ओर सीएम कमलनाथ से मुलाकात की है ....सांची जो बौद्ध समाज का धर्म स्थल है, सीएम ने कहा है अंतराष्ट्रीय बोद्ध संग्रहालय बनेगा।सांची में बौद्ध केंद्र और प्रशिक्षण केंद्र बनेगा।श्री लंका में सीता मैया का भव्य मंदिर बनेगा।जंहा सीता मैया ने अग्नि परीक्षा दी थी।कोलम्बो से भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएंगी...पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।
एयर इंडिया के बेचने पर  मंत्री पीसी शर्मा का केंद्र सरकार पर हमला कहा सरकार जनता की प्रॉपर्टी बेचने पर उतारू है।कांग्रेस इसका विरोध करेगी।



साथ ही महिला आयोग के गठन पर चर्चा करते हुए कहा कि आयोग का गठन की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही इसका गठन किया जाएगा।