जप कुमार
ग्वालियर। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव 28 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। कृषि मंत्री श्री यादव 28 जनवरी को प्रात: 9 बजे सर्किट हाउस पर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके साथ ही दोपहर 10 बजे से जिले के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
कृषि मंत्री श्री सचिन यादव 28 जनवरी को ही दोपहर 12 बजे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि विजन 2020 मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे जिले की ग्राम पंचायत चीनौर में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन कृषि उपज मंडी चीनौर में आयोजित किया गया है। दोपहर 3 बजे चीनौर से रवाना होकर ग्वालियर आयेंगे। ग्वालियर में शाम 4 बजे संभाग स्तर के राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके पश्चात शाम 7.30 बजे बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
किसान सम्मेलन सह किसान सम्मान समारोह आज
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन एवं कृषकों को सम्मान पत्र, ताम्र पत्र तथा फसल ऋण माफी और नो-डयूज प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम 28 जनवरी को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री श्री लाखन सिंह करेंगे। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी चीनौर में आयोजित किया गया है।