पूजा गिरी
इंदौर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी, 2020 को दोपहर साढ़े 3 बजे से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम गुरुकुल मैदान रंगवासा राऊ में सम्पन्न होगा। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत किसान सम्मान पत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में समस्त कृषक बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं अन्य विशेष अतिथियों में जेल एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन, सामान्य प्रशासन, सहकारिता, संसदीय कार्य मंत्री श्री डॉ. गोविन्दसिंह, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा और खेल, युवा कल्याण एवं उच्चशिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी उपस्थित रहेंगे।