जप कुमार
ग्वालियर 25 फरवरी 2020/ विकास की सभी परियोजनाओं को निर्माण एजेन्सियां निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा आम जनों के हित में संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले। क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करें। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उक्त निर्देश दिए हैं।
जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में शहर विकास के अनेक मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, विधायक ग्वालियर ग्रामीण श्री भारत सिंह कुशवाह, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के प्रतिनिधि श्री मोहन सिंह राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव के प्रतिनिधि श्री सूरज सिंह गुर्जर, श्री प्रभात झा के प्रतिनिधि श्री श्याम सिंह सेंगर, विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक के प्रतिनिधि श्री इब्राहिम पठान के साथ ही समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में कहा कि क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग लेकर कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कॉलोनी में विद्युतीकरण के लिए सांसद, विधायक निधि के साथ-साथ जनभागीदारी और जन सहयोग से राशि एकत्र कर विद्युतीकरण का कार्य किया जाना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर पहल कर जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करें, ताकि अवैध कॉलोनी में विद्युतीकरण का कार्य किया जा सके।
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में स्वच्छता के लिए भी सभी के सहयोग से कार्य करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। नगरीय निकाय, पंचायतों के साथ-साथ आम जनों की सहभागिता भी स्वच्छता के कार्य में सुनिश्चित की जाना चाहिए। शहर और ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हर संभव प्रयास निरंतर करते रहने की आवश्यकता है।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने बैठक में कहा है कि शहरी क्षेत्र में अमृत परियोजना के तहत सीवर और पानी के कार्य किए जा रहे हैं। अगले चरण में अमृत परियोजना के तहत उन क्षेत्रों को शामिल किया जाए, जिनमें वर्तमान में कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने केन्टोनमेंट क्षेत्र में भी अमृत परियोजना के लिए कार्य करने की परियोजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में यह भी कहा कि शासकीय योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाना चाहिए । इसके साथ ही सांसद एवं विधायक निधि से कराए जा रहे विकास कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग कर प्रगति भी संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में स्टेट टाईम की सभी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्णय लिया गया।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया है कि विद्युत से संबंधित आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर से गठित समितियों की बैठक नियमित हो, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके। इसके साथ ही बकाएदारों से वसूली में सबसे पहले बड़े बकाएदारों से वसूली की जाए। विद्युत समितियों की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर को भी उपलब्ध कराई जाए।
शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण कराया जाए
बैठक में तय किया गया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत सभी शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच कराकर जिन्हें आवश्यक है उन्हें चश्मे वितरण का कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी शासकीय विद्यालयों में आंखो की जांच हेतु एक चार्ट तैयार कर लगाया जाए। इसके साथ ही परीक्षण के उपरांत जिन छात्रों को चश्मे की आवश्यकता है उन्हें चश्मे वितरित कराए जाएं।
चिकनी काली गिट्टी का उपयोग निर्माण कार्यों में न हो
बैठक में निर्माण कार्यों में काली चिकनी गिट्टी का उपयोग न करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। ग्रामीण विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा रतनगढ़ माता मार्ग से जिगनिया सड़क मार्ग निर्माण में स्लेटी चिकनी गिट्टी के उपयोग की शिकायत गत बैठक में की गई थी, जिसकी जांच कराई गई और सड़क में चिकनी स्लेटी गिट्टी का उपयोग पाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि भविष्य में कोई भी निर्माण एजेन्सी निर्माण कार्यों में स्लेटी चिकनी गिट्टी का उपयोग न करे।
बैठक में श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा, इसके साथ ही क्षेत्र विकास के कार्यों को भी समय-सीमा में पूर्ण कराया जायेगा।