देवास-विकासखण्ड स्तर पर माईकिंग एवं ग्राम स्तर पर मुनादी कराने के निर्देश

पूजा गिरी 
देवास ।कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि नोवल कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जानकारी देने हेतु विकासखण्ड स्तर पर माईकिंग से प्रचार - प्रसार कर अपील करने एवं ग्राम स्तर पर कोटवार के सहयोग से मुनादी करवाना सुनिश्चित करें।
विकासखण्ड स्तर पर माईकिग द्वारा सभी से अपील की जाए कि आजकल कोरोना वाइरस के संक्रमण का खतरा अधिक है। इसलिये सभी लोगों को अपने घरों से निकलने की मनाही है। सभी से अनुरोध  किया जाए कि लक्षण रहित व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं इसलिए परस्पर दूरी बनाए रखें। आप अपने-अपने घरों में ही रहें। परिवार के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें, उनको सकमण से बचाएं। जो लोग हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, दिल, फेफड़ों की बीमारी या शुगर की बीमारी के मरीज हैं, उनका विशेष ख्याल रखें।
      सभी लोग एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। छींकते एवं खॉसते समय रूमाल/ गमछा आदि से मुंह को ढांक लें। साबुन से बार-बार हाथों को धोयें। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या श्वास लेने में तकलीफ होने पर 104/181 नंबर पर फोन करें। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। लॉकडाउन अवधि में महिलाओं के लिए जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन जारी है।
      लॉक डाउन अवधि में महिलाओं के लिए जननी एक्सप्रेस वाहनों का संचालन जारी है। विदेश से लौटे अथवा कोरोना के सदिग्ध/पुष्ट रोगियों के संपर्क में आने वाले समस्त व्यक्ति स्वयं को 14 दिन के लिये Self Quarantine करें अर्थात् घर में अलग रहें। ऐसे व्यक्तियों की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को 104/181 नंबर पर फोन करके दी जाये। सतर्कता में ही सुरक्षा है। डरे नहीं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें।