लॉक डाऊन का पालन करवाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर हरदा ,कलेक्टर - एसपी ने किया छीपाबड़ एवं चारुआ का निरीक्षण

हरदा | कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल ने खिरकिया विकासखंड में छीपाबड़ एवं चारुवा क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाऊन के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कलेक्टर ने छीपाबड़ में जिले के बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए बनाई गई चेकपोस्ट को पोखरनी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री विष्णु यादव ने बताया कि चेकपोस्ट पोखरनी शिफ्ट कर दी गयी है।
       कलेक्टर एवं एसपी ने जिले में बाहर से प्रवेश करने वाले लोगों से चर्चा कर आने का प्रयोजन भी जाना। उल्लेखनीय है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी पंजी में संधारित की जा रही है। साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।
        कलेक्टर एवं एसपी ने चारुवा में बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की लॉक डाऊन का सख्ती से पालन करवाएं। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें निर्धारित समयावधि में खुल रही हैं। यह सुनिश्चित करे कि उस दौरान दुकानों पर भीड़ न हो। लोग एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर खरीदारी करें। उन्होंने चारुवा क्षेत्र में घुमक्कड़ परिवारों को भोजन पैकेट एवं बिस्किट भी वितरित किए।
        एसडीएम श्री यादव ने बताया कि खिरकिया अनुभाग में समाजसेवियों के सहयोग से निरंतर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पैरालीगल वॉलेंटियर्स भोजन वितरण में सहयोग कर रहे हैं। खिरकिया के समाजसेवियों द्वारा 199 निर्धन परिवारों को 1 सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए अनुभाग में 11 छात्रावासों को चिन्हित किया गया है जहाँ  अधीक्षकों को साफ-सफाई करवाकर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।