लॉकडाउन के दौरान फसलों की कटाई आदि के कार्य हेतु मशीनें परिवहन तथा संचालन को प्रतिबंध से शिथिल रखा जाएगा
पूजा जयेश
भोपाल। कोरोना वायरस के कारण सभी जिलों में लॉकडाउन तथा कर्फ़्यू की घोषणा की गई है। वर्तमान में प्रदेश में फसलों की कटाई तथा उससे संबंधित कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन कार्यों हेतु प्रदेश में उपलब्ध मशीनों का उपयोग होने के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में कंबाईन हार्वेस्टरए स्ट्रा रीपर तथा थ्रेशर आदि मशीन प्रदेश में आकर कार्य कर रही है, लॉकडाउन तथा कर्फ्यू के कारण फसलों की कटाई आदि का कार्य प्रभावित न हो इस हेतु उपाय किये जाएंगे।
उक्त सम्बन्ध में बताया गया कि प्रदेश में कंबाइन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर तथा थ्रेसर आदि मशीनों के परिवहन तथा संचालन को प्रतिबंध से शिथिल रखा जाएगा, उपरोक्त प्रत्येक मशीन के साथ संचालन हेतु 5 व्यक्ति होते है, उन्हें भी समुचित सावधानियां रखने के निर्देशों के साथ अनुमति प्रदान की जाएगी।
शादी ,विवाह ,सगाई या जन्मदिन पार्टी आदि समारोह से दूर रहने की अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे शादी विवाह, सगाई या जन्मदिन की पार्टी आदि समारोह से दूर रहे और यथासंभव प्रयास करें कि इनमें शामिल ना हो । विश्वव्यापी कोरोना महामारी का अब तक कोई कारगर इलाज नहीं है, बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। अतः भीड़भाड़ वाले आयोजन में शामिल होने से बचें और अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें।