अशोकनगर | अशोकनगर जिले में अब तक कोविड-19 के प्रकरण 80 हैं तथा कोविड-19 से मृत्यु 02 है। जिले में अब कोविड-19 कोरोना के 10 एक्टिव केस हैं। जिसमें 03 मरीज अशोकनगर तथा 07 मरीज भोपाल में भर्ती हैं।
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 3021 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। लिए गये सेम्पलों मे से कुल 2852 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। शेष 169 सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है।
रविवार को 32 सेम्पल जांच हेतु लिये गए तथा सेम्पलों की रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में कंटेनमेंट एरिया 18 हैं।