घरेलू श्रेणी एवं कृषि उपभोक्ता विद्युत बिलों में सब्सिडी प्राप्त करने के लिये आधार कार्ड 31 जुलाई 2020 तक लिंक करायें

टीकमगढ़ | कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. टीकमगढ़ श्री अमित कुमार ने बताया है कि (संचा./संधा.) संभाग टीकमगढ़ के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया है कि घरेलू श्रेणी एवं कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में म.प्र. शासन द्वारा जो सब्सिडी दी गई है उसके लिये बिजली के बिलों में उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नं. का लिंक होना अति आवश्यक है।
    ऐसे सब्सिडी प्राप्त करने वाले समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने कार्ड (जिस नाम से बिजली बिल जारी होता हो उसी का आधार कार्ड) बैंक पासबुक एवं बिजली बिल की एक-एक छायाप्रति 31 जुलाई 2020 तक संबंधित वितरण केन्द्र कार्यालय में जमा कराकर आधार कार्ड लिंक करायें, जिससे उन्हें सतत् सब्सिडी प्राप्त होती रहे। विद्युत बिलों में आधारकार्ड लिंक नहीं होने पर संबंधित उपभोक्ता को सब्सिडी प्राप्त नहीं होगी, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना, संबंल योजना एवं सब्सिडी पाने वाले सभी पंप उपभोक्ताओं को अपने-अपने आधार कार्ड विद्युत बिलों से लिंक कराना होंगे।