ग्वालियर-राज्य सरकार ने किसानों और मजदूरों के खातों में यथासमय राशि भेजी - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

ग्वालियर|  गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकट काल में भी राज्य सरकार ने किसानों समेत हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा और समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूँ की राशि एवं बीमा की राशि यथा समय किसानों के खातों में भेजी। डॉ. मिश्रा ने यह बात आज दतिया में 27 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित ग्वालियर झांसी हाइवे से सेवढा़ चुंगी वायपास मार्ग का लोकार्पण करते हुए कही।
    इस मौके पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर समेत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री आशाराम अहिरवार, श्री संतराम सरोनिया, श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री सतीश यादव, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री मुकेश यादव, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री जीतू कमरिया, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्री विपिन गोस्वामी, श्री रमेश नाहर, श्री सलीम कुरैशी आदि उपस्थित थे।
    गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल में राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों की भी चिंता की। हर मजदूर के खाते में एक-एक हजार रूपये भेजे और उन्हें तीन-तीन माह का राशन दिलवाया। जो बाहर के मजदूर थे, उन्हें उनके घरों तक छुड़वाया।     मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि दतिया विकास की ऊंची उड़ान भरे, इसके समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान दतिया समेत सेवढ़ा एवं भाण्डेर क्षेत्र के विकास पर है। उन्होंने इस विकास में सहयोग देने का जन-जन से आग्रह किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।