भिंड। बुढ़वा मंगलवार के अवसर पर भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा में स्थित और उन्होंने पूजा अर्चना कर दंदरौआ महंत श्री श्री 1008 श्री राम दास जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान लहार विधायक पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह सहित तमाम स्थानीय कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के साथ रहे।
दरअसल मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियां और नेता अब इसकी तैयारियों में जुट गए हैं और शायद इसी के चलते अब नेताओं की भगवत भक्ति भी जाग रही है। एक सितंबर को बुढ़वा मंगलवार है और यह मंगलवार हनुमान जी के लिए सबसे बड़ा दिन माना जाता है। जिसके चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को अलसुबह दंदरौआ धाम मंदिर पहुंचे और डॉक्टर हनुमान की पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने दंदरौआ महंत श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज से चर्चा कर उनका आशीर्वाद भी लिया। दंदरौआ धाम मंदिर गोहद और मेहगांव के बीच मे है और इन्हीं दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।