गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में 30 प्रतिशत छूट के साथ हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट प्रदर्शनी 29 से  मृगनयनी एम्पोरियम एवं तानसेन रेसीडेंसी में लगेगी प्रदर्शनी 

 


ग्वालियर। गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में विशेष छूट के साथ मृगनयनी एम्पोरियम सराफा बाजार एवं गाँधी रोड़ स्थित तानसेन रेसीडेंसी में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। यह प्रदर्शनी 29 सितम्बर से शुरू होकर गाँधी जयंती 2 अक्टूबर तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी में खासतौर पर मध्यप्रदेश के शिल्पियों एवं बुनकरों द्वारा बनाए गए हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट सामग्री 30 प्रतिशत छूट के साथ खरीदे जा सकेंगे। 
 प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस विक्रय सह प्रदर्शनी में महेश्वर के अंग वस्त्र, भैरोगढ़, उज्जैन, इंदौर, नीमच, खण्डवा एवं ब्लॉक प्रिंटेट सामग्री खासतौर पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही 1930 के दशक की रेशम किनार, चंदेरी मसलन कॉटन साड़ियां, देवी अहिल्याबाई होल्कर नगरी की साड़ियाँ, मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट जिसे 12 जड़ी बूटियों से बनाया जाता है। पंचधातु बेलमेटल की मूर्तियाँ एवं शिफॉन, मलबरी, क्रेप, कोसा व इंडिगो प्रिंट की साड़ियाँ और मटेरियल भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र होंगे।