इंदौर।अहमदाबाद गुजरात से अपह्रत किशोरी को इंदौर क्राइम ब्रान्च ने अपहरणकर्ता से मुक्त कराया और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्त में लिया।धारा 363, 366 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के अपराध के तहत अहमदाबाद से नाबालिग किशोरी को जबरन व्यपहृत कर, इंदौर लाया था ।जानकारी मिलते ही पुलिस ने होटल से किशोरी दस्तयाब, चार पहिया वाहन भी बरामद किया।
क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अहमदाबाद शहर के वटबा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को अपहरण कर अपने साथ ले आया है, जोकि इंदौर के किसी होटल में ठहरा है। सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने पतारसी करते हुए मधुमिलन चौराहे के पास एक होटल से अपहरणकर्ता इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी अमन प्लाजा बीबी तालाब के पास अहमदाबाद को हिरासत में लिया तथा उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया, युवक के कब्जे से एक चार पहिया वाहन क्रमांक GJ 27 BL 6684 को बरामद किया गया।आरोपी नाबालिग किशोरी से व्याह करने के उद्देश्य से उसे अपने साथ व्यपहृत कर भगा लाया था जिसके परिपेक्ष्य में किशोरी के परिजनों ने गुजरात के थाना वटबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी के विरुद्ध अपहरण, व्यपरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया था।अपहरणकर्ता आरोपी, को पकड़कर किशोरी को दस्तयाब कर गुजरात पुलिस टीम के सुपुर्द अग्रिम कार्यवाही हेतु किया गया है।