लंबे समय से पोर्टेबल मशीन से भ्रूण जांच व गर्भपात केंद्र संचालित कर रहे एक महिला नर्स सहित अन्य लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मुरैना।लंबे समय से पोर्टेबल मशीन से भ्रूण जांच वह गर्भपात केंद्र संचालित कर रहे हैं एक महिला नर्स एवं अन्य लोगों को पुलिस ने मोके से गिरफ्तार  इनके इन के संपर्क कई अन्य शहरों में भी हो सकते है तो पुलिस जांच में लगी यह लोग गर्भपात भी कराते थे बीती रात कोतवाली पुलिस ने इनके विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है यहां से भ्रूण जांच की पोर्टेबल मशीन,उपकरण तथा दवाइयों बरामद की गयीं है बडे शहरों में अवैध भ्रूण जांच व गर्भपात के पकडे मामलो में मुरैना के लोगों की लिप्तता मिली इस पर प्रशासन व पुलिस के साथ ग्वालियर के पीसीपीएनडीटी समिति ने विगत दिवस दोपहर बाद छापामार कार्यवाही मुरैना की संजय कालोनी में की इसमें पुलिस ने गर्भवती महिला को अपना मुखबिर बनाकर भेजा सहमति बनने पर कार्यवाही शुरू की गयी पकडी गयी नर्स प्रायवेट नर्सिंग होम पर काम कर चुकी थी अवैध गर्भपात सेंटर की तलाशी के बाद मशीन दवायें व अन्य उपकरणों को जप्त किया गया इस कार्यवाही में पीसीपीएनडीटी समिति ग्वालियर मुरैना पुलिस व स्वास्थ्य व महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे ।