आप पार्टी के  विधायको ने मचवाय उत्पात,पुलिस पर किया हमला ACP कमला मार्किट के हांथों की उंगलियों को तोड़ डाला, 9 पुलिस कर्मी घायल किये

दिल्ली।दिल्ली सरकार के आदेशों की अवेहलना करते हुए आम पार्टी के  4 MLA पर कमला मार्किट थाना इलाके में उत्पात मचाया इतना ही नही कोरोना काल की तमाम हिदायतों का उलंघन किया।पुलिस पर हमला कर ACP कमला मार्किट के हांथों की उंगलियों को तोड़ डाली।इन दौरान 9 पुलिस कर्मी घायल किये


  सिविक सेंटर पर बिना पुलिस परमिशन के कोरोना महामारी के लिए अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देशों को दरकिनार कर राजनीतिक लाभ के चलते इन चार विधायकों ने जिनका नाम अखिलेश त्रिपाठी (मॉडल टाउन),  कुलदीप कुमार मोनू ( कोंडली), रोहित महरोलिया (त्रिलोक पुरी),  राखी बिड़लान (मंगोल पुरी) ने तकरीबन 2000 से अधिक सफ़ाई कर्मचारियों को इकट्ठा किया, रोड जाम करवाये इसके बाद पुलिस ने जब इसके लिए रोका तो 9 पुलिसकर्मियों पुलिस  को घायल कर कमला मार्किट ACP की उंगलियां तोड़ डाली । इतना उत्पात मचाने के बाद आप पार्टी के चारों विधायक मौके से फरार हो गए  । पुलिस ने  उपद्रवियों के खिलाफ भरतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 335, 186, 332, 188, 269, 270, 4 epedmic मुकद्दमा दर्ज किया है । 13 उपद्रव करने वाले लोगो  को गिरफ्तार किया गया ।