इंदौर।चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमों का विरोध कर कांग्रेस ने डीआईजी कार्यालय का घेराव कर दिया।इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में तीखी बहस भी हुई।
कांग्रेस का आरोप है कि उप चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज हो रहे है ऐसे में विरोघ दर्ज कर ज्ञापन देने बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेतागण और कार्यकर्ता डीआईजी ऑफिस पहुचे।
इस विरोध में शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जीतू पटवारी विधायक संजय शुक्ला सत्यनारायण पटेल कृपाशंकर शुक्ला सांवेर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस दौरान कांग्रेसियों ने डीआईजी कार्यालय का घेराव कर दिया।प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी के बीच तीखी बहस हुई।ऐसे में इंदौर डीआईजी सहित कई आला अधिकारी और कई थानों का फोर्स डीआईजी ऑफिस पर तैनात हो गया।