कांग्रेसी उम्मीदवार सतीश सिकरवार के परिजनों को बीजेपी की बड़ी जिम्मेदारी,परिवार से अलग किया सतीश को

ग्वालियर।उपचुनाव में बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सतीश सिकरवार को  बीजेपी ने परिवार से अलग कर दिया,दरअसल बीजेपी ने परिजनों को जिम्मेदारी सौपी ओर जिले से बाहर भेजा।


      सिकरवार परिवार के सदस्य सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार है।सतीश खुद पहले बीजेपी में थे वही उनके परिजन बीजेपी के वरिष्ठ नेता है।ऐसे में सतीश सिकरवार ओर उनके परिवार को संगठन का काम सौप कर अलग कर दिया। बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को अनूपपुर ओर पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को मांधाता की जिम्मेदारी सौपी वही मुरैना बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह सिकरवार को बड़ा मलहरा मैं उपचुनाव में काम करने के लिए निर्देश दिए।मुरैना और ग्वालियर की 5 सीटों पर  सिकरवार परिवार का दखल सीधा दखल है।


बीजेपी की ओर से तुरंत काम संभालने के निर्देश दिए।परिवार के सदस्य सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार है