करोड़ो के नकली बिलों के फर्जीवाड़े, 500 करोड़ रुपये का हेरफेर सामने आया

दिल्ली।आयकर विभाग ने करोड़ो के फर्जी बिलिंग के एक बड़े नेटवर्क का पकड़ा। विभाग ने कई हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रुपये के गहने और नकदी भी बरामद की है। आयकर विभाग के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान 500 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू के लेनदेन का पता चला है।


वित्त मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 जगहों पर छापे मारे गए और 500 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम के ट्रांजैक्शन का पता चला। यह रकम एकोमोडेशन एंट्रीज के जरिए छिपाने की कोशिश की गई थी। इसमें एक बड़ी रकम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर एंट्रीज की गई थी।


इधर आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई एंट्री ऑपरेशन (हवाला जैसे ऑपरेशन) गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई। छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये की नकदी और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए। 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है।