भोपाल।राज्य सूचना आयोग ने पहली बार रात्रि में कार्रवाई की।₹25000 जुर्माने के मामले में फसे डिप्टी कमिश्नर द्वारा आज शाम 7:34 बजे राज्य सूचना आयोग को जवाब भेजा तो राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए रात 9 बजे ही आदेश जारी कर दिए।
राज्य सूचना आयोग ने रात्रि में भेजे गए पत्र का जवाब पहली बार रात्रि में ही कुछ घंटे के भीतर ही दे दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब आयोग ने इस तरह का एक्शन लिया है। रीवा के डिप्टी कमिश्नर केपी पाण्डेय ने सायं के साढ़े सात बजे वाट्सएप पर पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा कि आरटीआई की जानकारी सत्यापित देना है या बिना सत्यापन के। इस पर राज्य सूचना आयुक्त ने रात्रि के नौ बजे आदेश जारी करते हुए कहा है कि पहले ही इस पर मार्गदर्शन दिया जा चुका है इसलिए सत्यापित जानकारी ही उपलब्ध कराई जाए। साथ ही डिप्टी कमिश्नर से मामले से जुड़ी अन्य रिपोर्ट भी 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रस्तुत करने के लिए कहा है।