शरद पूर्णिमा पर नि:शुल्क श्वाँस एवं दमे  की औषधि का वितरण होगा

धार। सामाजिक संस्था जय हो के तत्वावधान में 30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्वांस एवं  दमे की नि:शुल्क दिव्य औषधि  वितरित की जाएगी ।संस्था जय हो के संस्थापक डाँ. अशोक शास्त्री , धर्मेन्द्र जोशी ने बताया कि उक्त दिव्य औषधि का वितरण आनंद चौपाटी स्थित शास्त्री मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स पर किया जाएगा ।


         डाँ. अशोक शास्त्री एवं धर्मेन्द्र जोशी ने बताया कि संस्था जय हो द्वारा 20 वर्षों से निरंतर शहर में विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों के साथ प्रतिवर्ष शास्त्री मेडिकल स्टोर पर दिव्य औषधि का वितरण दोपहर 04 बजे से  दिव्य औषधि का विवरण किया जाएगा । संस्था द्वारा 500 से अधिक श्वास एवं दमा रोगियों के लिए औषधि की व्यवस्था की जाएगी । 
          डाँ. शास्त्री एवं जोशी ने बताया कि शरद पूर्णिमा मध्य रात्रि पश्चात गाय के दूध से बनी खीर मे इस औषधी को मिलाकर विधि पूर्वक  सेवन करने श्वांस - दमे की बिमारी की बाधा दूर होती हैं । विधि पूर्वक दवाई लेने पर अभी तक कईयों की बिमारी पूरी तरह से समाप्त हो गई है ।संस्था जय हो के सर्वश्री नवीन गर्ग, निलेश जोशी, संजय शर्मा, उमेश शर्मा, सुनील दौराया , पवन अग्रवात, अजय चौधरी, सुनील सिंह राठौर, सुनील तिवारी, अवध द्विवेदी, आशिष परिहार, अशोक जोशी  , गोटू शुक्ला आदि सदस्यों ने सभी श्वांस एवं दमा रोगियों से इसका लाभ लेने की अपील की । उक्त जानकारी निलेश जोशी ने दी ।