Skip to main content
कलेक्टर ने 10 माह की इकरा को पोलियो की खुराक पीलाकर किया अभियान का शुभारंभ
आगर-मालवा | जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा आज रविवार को प्रातः समय आगर के वार्ड क्रमांक 19 मांगलिक भवन छावनी में स्थापित पोलियो बूथ का फीता काटकर शुभारम्भ किया। कलेक्टर ने इस मौके पर 10 माह की इकरा को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो दवा पिलाने का श्री गणेश किया।इस दौरान कलेक्टर ने अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे, इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाये।बूथ शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ एस एस मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी राजेश गुप्ता भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।