उल्लेखनीय है जिले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत् जिले में 1 लाख 17 हजार जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए 1078 पोलियो बूथ बनाये गए है। बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये जाने हेतु 11 मोबाईल टीमे बनाई गई है। रेलवे एवं बस स्टैण्ड़ों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु 41 ट्रांजिस्ट बूथ बनाये गए है। इस कार्य में 108 पर्यवेक्षक और 2 हजार 156 टीकाकरण कर्मियों की सेवायें ली गई है। ऐसे बच्चे जो 31 जनवरी को किसी कारण से ऐसे बच्चे जो टीकाकरण केन्द्रों पर दवा नहीं पी सकें है उन्हें 1 और 2 फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, डॉ. हेमन्त गौतम, स्वास्थ्य कर्मी सहित जनप्रतिनिधि एवं बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।